Advertisements

Homemade Face Pack For Pigmentation Treatment in Hindi

यदि आप झाइयों की समस्या से परेशान हैं तो रसोई में उपयोग होनेवाली कुछ प्राकृतिक चीजों के माध्यम से आप इस समस्या को दूर कर सकती हैं। इससे ना तो आपकी त्वचा में गैर जरूर कैमिकल्स जाएंगे और ना ही त्वचा को किसी डैमेज का सामना करना पड़ेगा। हां, लोग आपसे आपकी लगातार खूबसूरत होती त्वचा का राज जरूर पूछने लगेंगे…

अपनी मेहनत का फल हर कोई पाना चाहता है। फिर वह मेहनत आपने अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए की हो या अपनी बॉडी को फिट बनाने के लिए। लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनका समाधान एक या दो बार के प्रयास में नहीं मिलता है। बल्कि हमें अपनी स्ट्रेटिजी में कई बदलाव करने पड़ते हैं, तब कहीं जाकर उम्मीद की किरण जगती है।

Homemade Face Pack For Pigmentation Treatment


यदि आप चेहरे की झाइयों का प्राकृतिक समाधान ढूंढते हुए थक गए हैं तो यहां बताया जा रहा ब्यूटी फेस पैक आपकी इस समस्या को ना केवल काफी हद तक कम कर सकता है बल्कि समय के साथ आपके चेहरे से झाइयां पूरी तरह गायब भी कर सकता है। बस जरूरत है इसे हर दिन अप्लाई करने की। फिर देखनेवाले आपकी सुंदर त्वचा की तारीफ करते नहीं थकेंगे।

ये भी पढ़ें- घर पर फेशियल कैसे करें

Advertisements
Advertisements
Homemade Face Pack For Pigmentation Treatment
Advertisements

झाइयां दूर करने के लिए क्या करें?

झाइयां दूर करने के लिए इस तरह बनाएं फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी…
-1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी
-1/2 टीस्पून चुकंदर पाउडर
– 1 टीस्पून दही
– 1/2 टीस्पून बादाम का तेल

फेस पैक बनाने और लगाने की विधि
-एक बाउल में 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1/2 टीस्पून चुकंदर पाउडर, 1 टीस्पून दही और 1/2 टीस्पून बादाम का तेल लें और अच्छी तरह से मिलाएं। डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन दूर करने के लिए ये बेस्ट फेस पैक्स में से एक हैं।

Advertisements
Homemade Face Pack For Pigmentation Treatment

झाइयां दूर करने का घरेलू उपाय

-अब फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। चुकंदर में विटामिन-सी होता है, जो कि डार्क स्पोर्ट्स को दूर करता है। इसी तरह दही रंग साफ करने में मददगार है और बादाम का तेल आपकी स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। मात्र 20 से 25 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद आप अपना फेस साफ कर लें।

ये भी पढ़ें- फेशियल के फायदे

-अगर आपको यहां बताए गए किसी इंग्रिडियंट्स से एलर्जी है तो उसका उपयोग ना करें। लेकिन यदि आपको यह पैक लगाने के बाद त्वचा में किसी भी तरह की दिक्कत हो रही है तो एक बार अपनी ब्यूटीशियन से सलाह जरूर लें। ताकि आपकी त्वचा को एग्जामिन करके वह आपको बता सकें कि आपको कौन-सा इंग्रीडिएंट उपयोग में लेना है या नहीं लेना है।

Conclusion –

दोस्तो, आज के लेख में हमने आपको Homemade Face Pack For Pigmentation Treatment के बारे में विस्तार से जानकारी दी। झाइयां दूर करने के लिए क्या करें?, तथा कुछ झाइयां दूर करने का घरेलू उपाय बताने की कोशिस भी की है। देसी हैल्थ क्लब ने इस लेख के माध्यम से Homemade Face Pack For Pigmentation Treatment भी विस्तार से बताये। आशा है आपको ये लेख अवश्य पसन्द आयेगा।

दोस्तो, इस लेख से संबंधित यदि आपके मन में कोई शंका है, कोई प्रश्न है तो लेख के अंत में, Comment box में, comment करके अवश्य बताइये ताकि हम आपकी शंका का समाधान कर सकें और आपके प्रश्न का उत्तर दे सकें। और यह भी बताइये कि यह लेख आपको कैसा लगा। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सगे – सम्बन्धियों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि सभी इसका लाभ उठा सकें। दोस्तो, आप अपनी टिप्पणियां (Comments), सुझाव, राय कृपया अवश्य भेजिये ताकि हमारा मनोबल बढ़ सके। और हम आपके लिए ऐसे ही Health-Related Topic लाते रहें। धन्यवाद।

Disclaimer – यह लेख केवल जानकारी मात्र है। किसी भी प्रकार की हानि के लिये ब्लॉगर/लेखक उत्तरदायी नहीं है। कृपया डॉक्टर/विशेषज्ञ से सलाह ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page