Advertisements

High Blood Pressure के घरेलू इलाज – Home Remedies for High Blood Pressure in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे, हाई ब्लड प्रेशर High Blood Pressure के घरेलू इलाज से कैसे ठीक किया जा सकता है। High Blood Pressure की बिमारी आजकल आम हो गयी हैं, इसका कारण हमारी बदलती हुई जीवनशैली या खराब खान-पान होता हैं, अच्छी नींद ना लेना, आनुवंशिकता या और भी कई कारण हो सकते हैं इस कारण हमे उच्च रक्तचाप की बिमारी हो जाती हैं जो अपने साथ कई और बीमारियों को भी लाती हैं।

हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ दो ही चीज़े होती हैं एक तो तनाव दूसरी व्यस्तता जिसके कारण हम अपनी सेहत का ख्याल ठीक से नहीं रख पाते है।  कई बार जो लोग बाहर काम करते वो बाहर का खान ही खाना प्रेफर करते हैं जिसके कारण कई प्रकार के रोगों का लग्न आम हो जाता  हैं। High Blood Pressure के मुख्यतः तीन कारण होते है सबसे पहला कारण है मानसिक तनाव, दूसरा कारण है ह्रदय से जुडी किसी बीमारी की शुरुवात या कोई दिल से जुडी कोई बीमारी तीसरा कारण अस्थाई होता है जैसे गर्भावस्था में अधिकतर स्त्रियां उच्च रक्तचाप से पीड़ित होती हैं लेकिन प्रसव के बाद ज्यादातर मामलो में यह पूरी तरह ठीक हो जाता है । लंबे समय तक हाई बी.पी रहने से लकवा (अधरंग), ब्रेन हेमरेज, तथा ह्रदय को स्थाई नुकसान होने की सम्भावना रहती है।

Advertisements
High Blood Pressure के घरेलू इलाज
Advertisements

यह बहुत जरुरी है की सबसे पहले High Blood Pressure के कारण को समझना चाहिए उसके बाद उसका सही उपचार लेना चाहिए।  इसको आप कुछ ऐसे समझे की यदि किसी व्यक्ति को मानसिक तनाव से हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो उसका सही उपचार एक मनोवैज्ञानिक (Psychiatrist Doctor) के पास होगा। 

Advertisements

यदि उच्च रक्तचाप का कारण ह्रदय सम्बंधित कोई बीमारी है तो उसका सही इलाज हृदय रोग विशेषज्ञ ( Cardiologist ) के पास होगा।  ज्यादातर मामलो में इस विषय पर भ्रांति बनी रहती है और कई उच्च रक्तचाप से पीड़ित मरीज लंबे समय तक हाई बी.पी की दवाइयां खाते रहते है, जबकि उनको कोई शारीरिक बीमारी नहीं होती है केवल स्ट्रेस होता है जो मानसिक स्वस्थ्य से जुडी एक समस्या है और यह केवल मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग, योग अभ्यास, व्यायाम, उचित खानपान तथा कुछ प्राकृतिक आयुर्वेदिक उपाय के सहारे आसानी से काबू हो सकता है। तो चलिए आज जानते हैं कि, उच्च रक्तचाप की शिकायत वाले लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।

High Blood Pressure के घरेलू इलाज

अभी तक आपने जाना है की High Blood Pressure के क्या कारण है और इसके क्या लक्षण है। लेकिन अब आप आगे पोस्ट में जानेंगे की आप High Blood Pressure को कैसे कंट्रोल कर सकते हो और साथ में हम आपको ये भी बताने वाले है। High Blood Pressure के घरेलु इलाज क्या है। जिससे आप इसको बिना कही जाये अपने आप ही कंट्रोल कर सकते हो वो भी सिर्फ कुछ चीजों का इस्तेमाल करके। तो चलिए जानते है High Blood Pressure के घरेलु इलाज क्या है। और हमें High Blood Pressure में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।

High Blood Pressure में क्या खाना चाहिए 

नारियल पानी (Coconut Water)

Advertisements

High Blood Pressure को कंट्रोल करने के लिए नारियल पानी काफी फायदेमंद है। यह सिस्टोलिक दाब को कम करता है। इसके लिए दिन में 1 बार नारियल पानी जरूर पीएं। खाली पेट पीने से ज्यादा फायदा मिलता है।

लहसुन (Garlic)

लहसुन में एलीसिन होता है जो एंगीओटेंसीन की हर प्रतिक्रिया को रोक देता है, और इससे यह आपके High Blood Pressure को लोअर करता हैं।  जिससे यह कंट्रोल में आ जाता है।  लहसुन में पॉलीसल्‍फाइड भी होता है, जो हाइड्रोजन सल्‍फाइड में बदल जाता है जिसे रेड ब्लड सेल्‍स बदलती है, हाइड्रोजन सल्‍फाइड, हमारी ब्लड वेसेल्‍स को फैला देती है। और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है।

ये भी पढ़ें- लहसुन के फायदे

चुकंदर (Sugar Beets)

चकुंदर में नाइट्रिक ऑक्साइड हमारे बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कर सकता है. इसमे विटामिन सी, पोटेशियम, फाइबर और आयरन की मात्रा भी पायी जाती है।  यह हमारे शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाने के अलावा रक्त संचार को भी बेहतर करती है।

प्याज (Onion) 

Read more:Low Blood Pressure के घरेलू इलाज

कच्चा प्याज उच्च रक्तचाप को सामान्य करने में मददगार है।  यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को घटाता है. इसमें मौजूद मिथाइल सल्फाइड और अमीनो एसिड खराब कोलेस्ट्रॉल को घटा कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मददगार साबित होता है।

नींबू (Lemon)

हाई ब्लड प्रेशर होने पर नींबू पानी काफी फायदेमंद है। जिन लोगों को High Blood Pressure की प्रॉब्लम  रहती हो वे सुबह खाली पेट 1 गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ कर पीएं या फिर दोपहर के खाने के बाद 1 गिलास नींबू पानी पीएं।

ये भी पढ़ें- नींबू पानी पीने के फायदे

पत्तेदार सब्ज़ियां (Leafy vegetables)

पत्तेदार सब्ज़ियों में पोटैशियम पाया जाता है।  ये शरीर से सोडियम को बाहर निकालने में मदद करता है।  अधिक सोडियम उच्च रक्तचाप का कारण बनता है. इसलिए जितना हो सके उतनी हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खाएं।

ग्रीन टी (Green Tea)

विशेषज्ञों की मानें तो ग्रीन टी कई मायनों में हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद साबित होता है।  यह मोटापा को भी कम करता है।

फैटी फिश (Fatty fish)

सेलमन, मैकेरल, हिलसा और टूना मछली में ओमेगा-3-फैटी एसिड पाया जाता है। इनका सेवन करने से शरीर में आई सूजन को कम किया जा सकता है। इन मछलियों में भरपूर मात्रा में विटामिन-डी पाया जाता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि ओमेगा-3 में DHA पाया जाता है, जो शरीर की कोशिकाओं में वोल्टेज-गेटेड चैनल को सक्रिय करता है, जो सोडियम को जड़ से खत्म कर देता है। साथ ही शोध में यह भी पाया गया है कि फैटी फिश का सेवन करने से न सिर्फ वजन कम होता है, बल्कि सिस्टोलिक व डायस्टोलिक रक्तचाप में भी कमी आती है।

अजवाइन (Celery)

अपने खानपान में अजवाइन को शामिल करने या पानी में अजवाइन को खौलाकर वह पानी पीने से High Blood Pressure को कम करने में मदद मिलती है। अजवाइन के दानों में थाइमोल पाया जाता है, जो ब्लड वेसेल में कैल्सियम को जमने से रोकने का काम करता है।  इससे वेसेल तंग नहीं होती जिससे कि हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें- अजवाइन के फायदे

इलायची(Cardamom)

एक शोध में सामने आया है कि इलायची में मौजूद फाइटोन्यूट्रीएंट्स शरीर से ज़्यादा मात्रा में मूत्र बहाव करके खून के बहाव को संतुलित बनाए रखने में मदद करते हैं जिससे ब्लड प्रेशर सामान्य बना रहता है।  आप इसे चाय में दाल सकते हैं या खाना बनाते वक़्त मसाले के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर रोज़ इलायची दाने छिलके सहित यूं ही चबा सकते हैं।

High BP में क्या नहीं खाना चाहिए

Alcohol का सेवन ना करें

शराब High Blood Pressure को और ज्यादा बढाती है इसलिए अगर आप शराब पीने के आदि हैं तो इसका सेवन बंद करें। इस बात का ख़ास ख्याल रखें की एक साथ लगातार 4-5 ड्रिंक ना लें वरना आपका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ सकता है।इस बात का भी ख्याल रखें की अगर आप रोज शराब पीने के आदि हैं तो अचानक शराब ना छोड़ें क्योंकि ऐसे में आपका ब्लड प्रेशर कई दिन तक बढ़ा सकता है। इसके लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।

अचार ना खाएं

अचार में नमक की मात्रा अधिक होती है, और नमक में सोडियम की. इसलिए अचार खाने से बचें।

अंडे के पीले भाग को ना खाएं

अगर आपको हाई BP है और अगर आप अंडे का सेवन करते हैं तो ध्यान रखें अंडे की जर्दी जो की अंडे का पीला हिस्सा होता है उसे ना कहें क्योंकि उसमे काफी अधिक मात्रा में कोलेस्ट्रॉल होता है जो High Blood Pressure के लिए नुकसानदायक है।

आइसक्रीम ना खाएं

शायद आपको पता ना हो लेकिन आइसक्रीम में हैमबर्गर से भी ज़्यादा कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है इसलिए हाई BP होने पर आइसक्रीम से दूर रहें।

मांस और चिकन ना खाएं

वैसे चिकन में वसा की मात्रा बहुत कम होती है लेकिन इसे पकाने के बाद इसमें कोलेस्ट्रॉल और फैट की मात्रा बढ़ जाती है जो High Blood Pressure में बहुत नुकसानदायक है। तो अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं तो जहाँ तक हो सके मांस और चिकन से परहेज करें।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की अब आपको ये पता चल गया होगा की High Blood Pressure के घरेलू इलाज क्या है। यदि आपके किसी नजदीकी या की परिजन को High BP की problem है तो आप ये घरेलु नुश्खे अपना सकते हो। जिससे की High BP में फायदा होता है।

यदि आपके मन में कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो। हम उसका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर भी कर सकते हो। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद है।

One thought on “High Blood Pressure के घरेलू इलाज – Home Remedies for High Blood Pressure in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page